गौहर खान को किया इंडस्ट्री से बैन, FWICE ने लिया बड़ा फैसला
मुंबई (जोशहोश डेस्क) कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद अब गौहर की मुश्किलों में और इजाफा होने जा रहा है।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने गौहर खान के इस लापरवाह रवैये से नाराज होकर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला कर लिया है। FWICE ने फिल्म की शूटिंग के लिए BMC के बनाए कोविड -19 नियमों का उल्लंघन करने पर गौहर को यह नोटिस भेजा है।
FWICE के प्रेसिडेंट बीएम तिवारी ने कहा, “यह गौहर खान द्वारा किया गया एक बहुत ही गैरजिम्मेदाराना काम है। उसने न केवल अपनी जान को जोखिम में डाला, बल्कि दूसरे लोगों की भी जो सेट पर मौजूद थे।” इससे पहले गौहर की टीम की तरफ से स्टेटमेंट के जरिए क्लैरिफिकेशन दिया गया। उनकी टीम ने कहा कि गौहर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है और वे BMC की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती हैं।
इस बीच, सोमवार को पूरे दिन की चुप्पी के बाद गौहर खान की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि गौहर खान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है और वो बीएमसी के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं। उनके इस बयान में यह भी कहा गया है कि उन्हें लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाना सही नहीं है। उल्लेखनीय है कि बयान के साथ की गौहर की कोरोना रिपोर्ट भी भेजी गई है जिसमें टेस्ट कराने की तारीख और रिपोर्ट मिलने की तारीख 15 मार्च दर्ज है। मगर इससे पहले कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर उनकी स्थिति और बीएमसी द्वारा लगाये गये इल्जामों पर इस बयान में कुछ नहीं कहा गया है।