Entertainment
करीना ने दिया बेटे को जन्म, बड़े भाई बने तैमूर
बाॅलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के घर फिर किलकारी गूंज उठी है। करीना ने रविवार के दिन बेटे को जन्म दिया है।
मुंबई (जोशहोश डेस्क) बाॅलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के घर फिर किलकारी गूंज उठी है। करीना ने रविवार के दिन बेटे को जन्म दिया है। करीना के करीबी मित्रों ने ये जानकारी दी है। इस तरह सैफ-करीना के बेटे तैमूर अब बड़े भाई बन गए हैं।
सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी। बीते साल करीना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की बात कही थी। दोनों का बड़ा बेटा तैमूर चार साल को हो चुका है।
हालांकि सैफ अली खान की यह चौथी संतान है। इससे पहले अमृता सिंह से उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी सारा अली खान बाॅलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। वहीं बेटे इब्राहिम अली अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
करीना और सैफ को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं-