MP

MP में वोटिंग: नई सरकार के लिए लगी कतार, पूजा-पाठ के बाद दिग्गजों ने डाला वोट

मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से प्रारंभ, पोलिंग बूथों पर सुबह से दिखाई दे रहा उत्साह

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में अगली सरकार के लिए मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया है। पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है और मतदाताओं की कतारें लगने लगी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सुबह मंदिरों में पूजन अर्चन के बाद मतदान किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुबह जैत पहुंचे। यहां मंदिर में पूजन अर्चन के बाद सीएम शिवराज ने नर्मदा तट पर सपरिवार जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम शिवराज मतदान करने पहुंचे। सीएम शिवराज ने ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया।

दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी छिंदवाडा में सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सपरिवार पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया और फिर मतदान किया।

प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 𝟔𝟒,𝟔𝟐𝟔 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि, नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा सीटों बैहर, लांजी और परसवाड़ा तथा मंडला के 55 और डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग होगी।

मतदान में कुल 𝟓,𝟓𝟗,𝟖𝟑,𝟏𝟑𝟗 मतदाता भाग लेंगे। इनमें लगभग 2 करोड़ 87 लाख पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 2 करोड़ 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 1,292 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोटिंग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहें हैं। मतदाता 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Back to top button