अक्षय की सूर्यवंशी के लिए करना होगा और इंतज़ार? यह है वजह !
मुंबई (जोशहोश डेस्क) पिछले एक साल से अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज़ होने का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सूर्यवंशी’ को कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फाइनली 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया था। यह फिल्म पहले 24 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन कोविड के कारण पिछले एक साल से इसकी रिलीज डेट टलती आ रही है। अब एक बार फिर देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज आगे बढ़ाई जा सकती है।
महाराष्ट्र के साथ-साथ देशभर में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मेकर्स ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज एक बार फिर स्थगित कर सकते हैं। सूत्र ने कहा, “मुंबई जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू के कारण नाइट शोज पर रोक लगी हुई है।
इस कारण इस समय बड़े बजट की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करना मेकर्स के लिए एक बड़ा जोखिम साबित हो सकता है। यही कारण है कि ‘सूर्यवंशी’ के 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना नहीं है।” फिल्म में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी अहम भूमिका है।
बता दें, कोरोना के कारण अब तक कई फिल्मों की रिलीज डेट स्थगित की जा चुकी हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे’ की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज नहीं हो पाएगी। ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘बंटी और बबली 2’ के बाद यह तीसरी फिल्म है, जिसे कोरोना के चलते दूसरी बार पोस्टपोन किया गया है।