भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना संक्रमण को मात देने की तैयारी अंतिम चरण में है। मध्यप्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खेप राजधानी भोपाल पहुंच गई है। यहां से जिन जिलों में टीकाकरण होना है वहां वैक्सीन को ले जाया जाएगा। मंगलवार को एक विशेष विमान से वैक्सीन को भोपाल लाया गया। वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा में कोल्ड रेफ्रिजरेटर में रखा जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किलोल पार्क के सामने स्थित मलेरिया अस्पताल में कोविड वैक्सीन के स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट का निरीक्षण किया।