MP

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 56,119 नए मामले, फारूख अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश में पिछले 24 घंटे में 56,119 नए कोरोना संक्रमित मिले। 36,983 ठीक हुए और 266 की मौत हो गई। वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार को 2,323 नए मरीज मिले हैं। 1349 लोग ठीक हुए, जबकि 9 की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2.91 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 3,967 की मौत हुई है। वर्तमान में 15,150 लोगों का इलाज चल रहा है।

देश में पिछले छह दिनों से लगातार 50,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें से तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 60,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के आठ राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 63 फीसदी सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। वहीं इन आठ राज्यों से नए मामलों का योगदान करीब 86 फीसदी है।

फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी फारूख अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट  करके दी है।

उन्होंने लिखा है कि जबतक हम अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा लेते, तब तक परिवार के सभी सदस्य होम क्वारंटीन रहेंगे। बता दें कि फारूख अब्दुल्ला ने इसी महीने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

Back to top button