MP

MP में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 144 नाम, छिंदवाड़ा से लड़ेंगे कमलनाथ

तीन राज्यों में कुल 229 उम्मीदवारों के नाम घोषित , लिस्ट में भोपाल की तीन सीटों पर भी नाम का ऐलान

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। तीन राज्यों में कुल 229 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए। इनमे मध्यप्रदेश के 144 उम्मीदवारों के नाम हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही चुनाव मैदान लड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को टिकट दिया गया है। विक्रम मस्तल टीवी शो में हनुमान का किरदार निंभा चर्चित हुए थे। नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह लहार से एक बार फिर हाथ मज़बूत करते नज़र आएंगे।

लिस्ट में भोपाल की तीन सीटों पर भी नाम घोषित कर दिए गए हैं। मध्य सीट पर विधायक आरिफ मसूद को दोबारा मौका दिया गया है। वहीं नरेला सीट पर युवा नेता मनोज शुक्ला पर दांव खेला है। बैरसिया विधानसभा सीट से जयश्री हरिकरण को उम्मीदवार बनाया है।

https://x.com/INCMP/status/1713399477665435824?s=20

कांग्रेस ने बड़वानी एसटी से राजन मंडलोई को टिकट दिया है. वहीं, झाबुआ एसटी से विक्रांत भूरिया, सरदारपुर एसटी से प्रताप गरेवाल, डेपलापुर से विशाव पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंडवानी, सांवेर एससी से महेश परमार, घटिया एससी से रामलाल मालवीय को टिकट दिया गया है.

मंदसौर से विपि जैन, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी, आलोट एससी से मनोज चावला, राजपुर एसटी से बाला बच्चन, खरगोन से रवि जोशी और उदयपुरा से देवेंद्र पटेल पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। पांच राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

Back to top button