जबलपुर: ABVP के पूर्व महानगर मंत्री ने छात्रा से किया रेप, मांग में सिंदूर भरा फिर मुकरा
छात्रा ने जबलपुर के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जबलपुर (जोशहोश डेस्क) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया पर एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक आरोपी शुभांग ने शादी का झांसा देकर तीन साल उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
MBA कर चुकी छात्रा के मुताबिक साल 2018 में उसकी मुलाकात राइट टाउन निवासी शुभांग गोटिया (25) से हुई थी। शुभांग उस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महानगर मंत्री था। मेल मुलाकातों के बाद एक दिन एक दिन शुभांग ने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया और कहा कि आज से दोनों पति-पत्नी हैं। इसके बाद वह लगातार छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा। जब छात्रा ने विधिवत शादी के लिए जोर दिया तो शुभांग मुकर गया और मांग में सिंदूर भरने को ढोंग बताने लगा।
शुभांग के मुकर जाने के बाद छात्रा ने जबलपुर के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा के मुताबिक जब वह पुणे में पढ़ाई कर रही थी,तब भी शुभांग उससे मिलने आता था और उसमे पुणे, गोवा, कान्हा-किसली ले जाकर शोषण करता रहा। इस दौरान छात्रा उससे शादी की बात करती, तो वह टाल जाता था।
जनवरी 2021 में शुभांग ने छात्रा को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो शुभांग उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसके बाद छात्रा ने सारी बात घरवालों को बताई।
शुभांग के पिता ने लगाईं कीमत
पीड़ित छात्रा के पिता के मुताबिक शुभांग के पिता प्रदीप गोटिया से भी उन्होंने इस सम्बन्ध में बात की और दोनों की शादी का अनुरोध किया लेकिन वे बेटी की इज्जत का ही सौदा करने लगे। शुभांग के पिता प्रदीप गोटिया कहने लगे कि 10-12 लाख रुपए लेकर चुप हो जाओ नहीं तो तुम्हारी बेटी को बदनाम कर देंगे। प्रदीप गोटिया ने अपने रसूख का भी हवाला दिया।
एक साल पहले कराया गर्भपात
छात्रा के मुताबिक शुभांग ने जुलाई 2020 में उसका धोखे से गर्भपात भी कराया था। उस समय शुभांग के पिता, मां व बहन ने भी छात्रा से बात की थी। वे उसे लेकर एक हेल्थ सेंटर ले गए जहाँ छात्रा को कुछ दवाएं दी गईं। इस दवा से उसका गर्भपात हो गया।
जमीन पर कब्जे के भी आरोप
शुभांग गोटिया के पिता प्रदीप गोटिया बिल्डर हैं। पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ जमीन कब्जे से लेकर सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े के आरोप लग चुके हैं। बीते मार्च में ही शुभांग ने विजय नगर में एक महिला के जमीन पर कब्जे की कोशिश की थी। तब भी मामला काफी तूल पकड़ा था। शुभांग के पिता प्रदीप गोटिया 500 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े में भी फंस चुके हैं।