MP

मुरैना कलेक्टर-एसपी पर गिरी जहरीली शराब की गाज, 20 पहुंची मृतक संख्या

मुरैना में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना कलेक्टर और एपी को तत्काल हटा दिया है।

मुरैना (जोशहोश डेस्क) मुरैना में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। मामले पर सख्त तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एपी अनुराग सुजानिया को तत्काल हटा दिया है। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने बुधवार को मुरैना कांड को लेकर बुलाई हाईलेवल मीटिंग में दिए।

मुरैना में जहरीली शराब के कारण मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। मृतकों की संख्या अब 20 हो गई है। वहीं 20 लोगों को अस्पताल में इलाज जारी है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मतकों की संख्या बढने की आशंका जताई जा रही है।

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर बुधवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई। जिसमें उन्होंने कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीओपी को भी निलंबित किया।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि जब मिलावट के खिलाफ अभियान चल रहा है ऐसे में घटना को होना दुखद है। उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसे मामले आएंगे वहां कलेक्टर और एसपी को बख्षा नहीं जाएगा।

मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। मीटिंग में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्तमंत्री जगदीश देवडा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और डीजी विवेक जौहरी मौजूद थे।

एसीएस राजौरा करेंगे जांच

मामले की जांच के लिए एसीएस होम राजेश राजौरा की अगुआई में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी आज ही मुरैना पहुंचेगी। कमेटी में एडीजी साईं मनोहर और आईजी सीआईडी एके पांडे को शामिल किया गया है।

दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों पर दस दस हजार का इनाम घोषित किया है। दो अन्य आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। इससे पहले मंगलवार को स्थानीय आबकारी अधिकारी, बागचीनी थाना प्रभारी व दो अन्य निरीक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है।

Back to top button