MP

वरुण तन्खा निशुल्क लड़ेंगे चयनित शिक्षक-बेरोजगारों के लिए इंसाफ की लड़ाई

सांसद विवेक तन्खा के अधिवक्ता बेटे वरुण तन्खा सरकार की कार्रवाई के खिलाफ रखेंगे कोर्ट में युवाओं का पक्ष।

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) राजधानी भोपाल में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं और चयनित शिक्षकों को युवा अधिवक्ता वरुण तन्खा का समर्थन मिला है। प्रदर्शन के दौरान जिन युवाओं पर सरकार ने केस दर्ज किया है उनके लिए अदालत में वरुण तन्खा इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। वरुण तन्खा इसके लिए कोई फीस भी नहीं लेंगे। वरुण तन्खा ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है।

बीते 18 अगस्त को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं और चयनित शिक्षिकाओं ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने युवाओं पर न सिर्फ लाठीचार्ज किया था बल्कि उन पर केस भी दर्ज किए थे। सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ अब कोर्ट में युवाओं का पक्ष सांसद विवेक तन्खा के अधिवक्ता बेटे वरुण तन्खा रखेंगे। उन्होंने ट्वीट कर यह बात कहते हुए अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है-

यह भी पढ़ें- न CM मिले न नियुक्ति पत्र: फफक-फफक कर रोईं चयनित शिक्षिकाएं, बेरोजगारों पर बरसाए लट्‌ठ

गौरतलब है कि सरकारी भरती पर लगी रोक का विरोध करने बड़ी संख्या में युवा बुधवार को भोपाल पहुंचे थे। मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट के आह्वान पर सुबह से ही कई युवा राजधानी में जुटने लगे थे। पुलिस ने प्रदर्शन से पहले ही युवाओं पर लाठी चार्ज कर दिया। वहीं चयनित शिक्षिकाएं पूजा की थाली और राखी साथ लेकर भोपाल पहुंची थीं। चयनित शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री शिवराज को राखी बांधकर उपहार स्वरूप तीन साल से लंबित नियुक्ति पत्र की मांग कर रही थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें भी बलपूर्वक प्रदर्शन से रोक दिया था।

Back to top button