भोपाल की लाल बसों से विदिशा में ‘जनसेवा’, सवालों में CM शिवराज का कार्यक्रम
कांग्रेस का आरोप, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भोपाल की बसों का किया गया इस्तेमाल
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विदिशा में जनसेवा अभियान का आगाज किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर एक विवाद भी सामने आ गया है।
दरअसल कार्यक्रम को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार्यक्रम स्थल के करीब कुछ बसें खड़ी दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भोपाल की बसों का इस्तेमाल किया है।
प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि ये बसें जनता की हैं भाजपा की नहीं-
इससे पहले सीएम शिवराज ने जनसेवा अभियान में बताया कि लाडली बहना योजना का फार्म 8 मार्च से भरना प्रारंभ हो जायेगा। सीएम शिवराज ने यह भी बताया कि इस योजना में प्रतिमाह 1 हजार यानी साल में 12 हजार और पांच साल में 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस तरह पांच साल में 60 हजार करोड़ प्रदेश की बहनों के खाते में जायेगा।