भोपाल : कर्फ्यू में देर रात खुली थी चाय की दुकान, मना करने पर पुलिस पर हमला
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना अपने चरम पर है। तेजी से बढ़ती कोरोना की रफ़्तार से भोपालवासियों को बचाने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन भी किया जा रहा है। भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने की घटना सामने आई है। लॉकडाउन का पालन करवाने गए पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई। इस हमले में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है, वहीं हमला करने वाले 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, ये घटना भोपाल के काज़ी कैंप की है।
नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए रात 9 बजे से 6 बजे तक पुलिस तैनात रहती है, इसी कड़ी में हनुमानगंज थाने की पुलिस गश्त कर रही थी तो उसे रात 11 बजे काजी कैंप इलाके में चाय की दुकान खुली दिखी। जब पुलिस ने दुकान बंद करवाने की बात कही तो दुकान संचालक ज़हीर ने गर्म चाय की केतली पुलिसकर्मियों पर फेंक दी। इसके बाद दुकान में मौजूद अन्य लोगों और दुकान संचालक के परिजनों/रिश्तेदारों ने भी पुलिस पर कांच के ग्लास और ईंटों से हमला कर दिया।
इस घटनाक्रम में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, हमले के बाद यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमला करने वाले आरोपियों पर पहले भी सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौच करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले पहले से ही दर्ज हैं।