शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर राजनीति, आवाज उठाने पर शिक्षक सस्पेंड?
शिक्षकों को प्रशिक्षण के नाम पर आयोजित कार्यक्रम विशुद्ध राजनीतिक कार्यक्रम, कांग्रेस विधायक रवि जोशी का बड़ा आरोप
भोपाल/ खरगोन (जोशहोश डेस्क) शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व शिक्षकों को प्रशिक्षण के नाम पर आयोजित कार्यक्रम पर सवाल उठ रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। आयोजन को विशुद्ध राजनीतिक कार्यक्रम बताया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाये जाने पर एक शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।
कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों को भोपाल बुलाकर उनके साथ क्रूर मजाक करने का काम किया और राजनीतिक सभा की, साथ ही उन्होंने न ही शिक्षकों की बात सुनी और न ही उनके रुके हुए मानदेय दिए।
वहीं अब इस आयोजन को लेकर सवाल उठाने पर खरगोन जिले के शिक्षक जगदीश यादव को सस्पेंड कर दिए गया है। जगदीश यादव को कलेक्टर कार्यालय से जारी निलंबन नोटिस में कहा गया गया है कि जगदीश यादव द्वारा राजधानी भोपाल में आयोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण में नवनियुक्त शिक्षकों को भड़काया गया और शासकीय योजनाओं के गलत तरीके से आलोचना कर आंदोलन की धमकी दी गई।
जगदीश यादव खरगोन जिले के सेगांव विकासखंड के बंड्यापुर प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हैं। वहीं जगदीश यादव को सस्पेंड किये जाने जाने की खरगोन से कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने आलोचना की है साथ ही उनके निलंबन को रद्द किये जाने की मांग शिवराज सरकार से की है।
गौरतलब है कि रविवार को राजधानी भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। इस मौके पर सेम शिवराज ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं आपको वचन देता हूं कि आपके मान और सम्मान को बनाए रखने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।