MP

MP चुनाव: BJP में पैराशूट कैंडिडेट्स का विरोध, नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे सुभाष शर्मा ने दिया इस्तीफा

भोपाल (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। भाजपा ने जिन 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं उन सीटों पर पैराशूट उम्मीदवारों का विरोध लगातार सामने आ रहा है। चित्रकूट में पैराशूट उम्मीदवार के विरोध में इस्तीफा देते हुए भाजपा के एक युवा नेता ने बड़े सवाल उठाए हैं।

चित्रकूट क्षेत्र के युवा नेता और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे सुभाष शर्मा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। चित्रकूट क्षेत्र के टिकट वितरण से नाराजगी के चलते सुभाष शर्मा ने पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है, जिसमे उन्होंने जनता द्वारा दो बार नकारे हुए प्रत्याशी को फिर थोपे जाने से जनता में निराशा की बात कही है। भाजपा ने यहाँ सुरेंद्र सिंह गहरवार को उम्मीदवार बनाया है.

अपने इस्तीफे में सुभाष शर्मा ने लिखा कि 17 अगस्त 2023 को जारी सूची के पश्चात पिछले एक महीने से मैं जनता के बीच में था मैंने हर चौक, चौराहे, चौपाल पर गांव में बुजुर्गों एवं युवाओं के बीच उनकी अपेक्षाओं को सुनते हुए मैंने पाया की मेरे अपनों के सपने अब दम तोड़ रहे है फिर चाहे वो सुदूर जंगलो में बसे मेरे बनवासी हो या मेरे दलित भाई बहन हों। इसलिए जब मेरे लोग ही आपके साथ नहीं है तो मैं फिर इस पद पर रहकर क्या करूंगा अगर मैं एक सेवक के रूप में अपने लोगों का भला न कर सकुं, मैं उनके दिल की आवाज ना सुन सकूं तो फिर मेरे भारतीय जनता पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं है। अतः मैं अपने अन्तर आत्मा की आवाज सुनते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

वहीं सोनकच्छ में भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार राजेश सोनकर को भी पैराशूट केंडिडेट बता विरोध जारी है। यह विरोध क्षेत्र से गुजरी जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने भी नज़र आया। यह राजेंद्र वर्मा का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक संगठन से नाराज हैं। सोनकच्छ में भाजपा ने राजेश सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। उसके बाद से ही भाजपा का बड़ा धड़ा पार्टी से नाराज है। इस नाराजगी को लेकर भोपाल भी गए थे। यहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का वाहन रोककर नाराजगी जाहिर की थी।

Back to top button