MP

बॉलीवुड के राइज़िंग स्टार रायसेन के ब्रम्हा मिश्रा की मौत, बाथरूम में मिला शव

ब्रह्मा मिश्रा को दिल का दौरा पड़ा और वे मुंबई में अपने घर के बाथरूम में ही मृत पाए गए।

मुंबई (जोशहोश डेस्क) वेबसीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया के खास दोस्त ललित का किरदार निभाकर चर्चा में आये मध्यप्रदेश के रायसेन के कलाकार ब्रह्मा मिश्रा का अचानक निधन हो गया। बॉलीवुड के राइज़िंग स्टार ब्रह्मा मिश्रा को दिल का दौरा पड़ा और वे मुंबई में अपने घर के बाथरूम में ही मृत पाए गए।

मुंबई पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इसके बाद ही मौत का सही समय और कारण सामने आ सकेगा। बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को ब्रह्मा के सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ था। जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से दवाई ली और घर वापस लौट आए। इस बीच उन्हें हार्टअटैक हुआ और उनका निधन हो गया।

पुलिस के मुताबिक ब्रह्मा मिश्रा का शव उनके वर्सोवा के फ़्लैट के बाथरुम में मिला। फ़्लैट अंदर से लॉक था। शव भी डीकम्पोज़ होना शुरू हो गया था। बदबू आने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी। ब्रह्मा मिश्रा का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह मुंबई में ही होगा।

वेबसीरीज मिर्जापुर एक सीन में ब्रह्मा मिश्रा

भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा महज़ 32 साल के थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायसेन में ही की थी। ब्रह्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में चोर चोर सुपर चोर से की थी। मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया के घनिष्ठ मित्र ललित के किरदार से ब्रह्मा को बॉलीवुड में पहचान मिली थी।

ब्रह्मा ने मिर्जापुर के अलावा केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों मी भी काम किया। बड़े परदे पर उनकी आखिरी फिल्म इस साल आई ‘हसीन दिलरुबा’ थी, जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में थीं।

Back to top button