MP

कमलनाथ को CM बनाने की इच्छा लिए 100 KM पैदल चलकर भोपाल पहुंचे बच्चे

आष्टा से पैदल चलकर भोपाल आये मासूम बच्चों ने कमलनाथ से की मुलाकात, भेंट की गुल्लक

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की लोकप्रियता सभी आयु वर्ग में देखी जा रही है। इसका एक नज़ारा उस समय दिखाई दिया जब कमलनाथ को सीएम बनाने की इच्छा लेकर सीहोर के आष्टा से पैदल चलकर मासूम बच्चे राजधानी भोपाल पहुंचे। यहाँ तक कि बच्चों ने कमलनाथ से मुलाकात के दौरान उनको अपनी गुल्लक भी भेंट की।

कमलनाथ को सीएम बनाने की मंशा लेकर इन छोटे बच्चों ने भीषण गर्मी में आष्टा से भोपाल तक करीब 100 KM सफर तय किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब इन बच्चों की मुलाक़ात हुई तो सभी के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने इस मौके पर कमलनाथ को अपनी गुल्लक भी भेंट की। बच्चों का कहना था कि ये पैसे उन्होंने अपनी से पॉकेट मनी से बचाकर इकट्ठा किए हैं। वहीं कमलनाथ ने बच्चे का तोहफा स्वीकार करते हुए गुल्लक को अपने पास रख लिया।

बच्चों ने बताया कि वो सीहोर के आष्टा से पैदल चलकर आए हैं। कमलनाथ से मिलकर उन्हें अच्छा लगा और उनको वे भावी सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बच्चों ने कहा कि अनेकों शिवराज सरकार में एजुकेशन सिस्टम सही नहीं है।

गौरतलब है कि जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा मध्यप्रदेश आई थी तब इन्हीं बच्चों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। खंडवा में बच्चों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर उनको भी गुल्लक भेंट की थी। राहुल गांधी ने बच्चों के साथ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि त्याग और तप में यह स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आती है, ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।

Back to top button