क्या MP में छात्र भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी नहीं कर सकते ?
खरगोन के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर विवाद।
खरगोन (जोशहोश डेस्क) भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर खरगोन के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच विवाद की खबर है। विवाद के बाद कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा थाने में दर्ज कराई है। वहीं पूर्व सांसद अरुण यादव ने सवाल उठाया है कि क्या प्रदेश में अब छात्र भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी नहीं कर सकते?
मामला विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में स्थापित भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण से जुड़ा है। एनएसयूआई के शिकायती आवेदन के मुताबिक संगठन के कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिमा पर शांतिपूर्वक माल्यार्पण कर रहे थे। तभी यह विवाद हुआ।
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और उनके साथ आए असमाजिक तत्वों ने न सिर्फ माल्यार्पण से रोका बल्कि अभद्रता और मारपीट तक की गई। घटना को लेकर पूर्व सांसद अरुण यादव ने ट्वीट किया-
एनएसयूआई के महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष निलेश सागोरे ने पुलिस से इस मामले की जांच कर कठोर कदम उठाने की मांग की है। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पक्ष सामने नहीं आ पाया है।