Entertainment

मिलिंद सोमन ने 30 बार कराया टेस्ट, हैरान एक्टर- इतनी सावधानी में कैसे हुआ कोरोना

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन को 25 मार्च को सभी को जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन को 25 मार्च को सभी को जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं और खुद को उन्होंने क्वारंटीन कर लिया है। इस खबर को सुनते ही उनके फैंस हैरान हो गए थे कि अपनी सेहत का खास ख्याल रखने वाले मिलिंद आखिर कोरोना की चपेट में कैसे आ गए। तो वहीं दूसरी तरफ खुद मिलिंद भी इस बात से हैरान है कि उन्हें कोरोना हुआ कैसे?
उन्होंने पोस्ट में बताया कि उन्होंने कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती, 30 बार टेस्ट भी करवाया, बावजूद इसके वे कोरोना की चपेट में आ गए।

मिलिंद लिखते हैं- ‘क्वारनटीन डे- 4, ये कहना मुश्क‍िल है कि मैं कैसे कोरोना से संक्रमित हो गया या किससे हुआ। 18 मार्च को मेरा टेस्ट रिपोर्ट निगेट‍िव था जब मैं दिल्ली से वापस आया था, घर से काम कर रहा था और सिर्फ दौड़ने के लिए बाहर जाता था। पर 23 को कुछ कमजोरी महसूस होने लगी ल्का सिरदर्द था और बॉडी टेंपरेचर 98 डिग्री।

मैंने 4 सितंबर 2020 को सरकार के नियमों के तहत फ्लाइट पकड़ने से पहले अपना पहला RTPCR टेस्ट करवाया था और और उसके बाद से लगभग हर हफ्ते ट्रैवल कर रहा था। अक्टूबर में यूएस भी गया था। अब तक मैंने 30 बार से ज्यादा RTPCR टेस्ट करवाया है, ये मेरे लिए रूटीन बन गया था. मैं बहुत सतर्क था, सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा था. यहां तक क‍ि मैंने और अंकिता ने इसपर चर्चा भी की थी, ये हमेशा ‘कब’ का सवाल रहता था। आज जब मैं उठा तो पल्स 61 टेंपरेचर 97.6 डिग्री था’।

बता दें, मिलिंद के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की लहर से बच नहीं पाए हैं। आर माधवन, आमिर खान, रोह‍ित सराफ, कार्त‍िक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, परेश रावल भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं। वहीं संजय लीला भंसाली अब कोरोना निगेट‍िव हो चुके हैं, उनके अलावा रणबीर कपूर के भी कोरोना निगेट‍िव होने की खबर है।

यह भी पढ़ें_सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित, कुछ ही दिन पहले लगवाई वैक्सीन

Back to top button