MP

कमलनाथ की ‘हनुमान भक्ति’ पर CM शिवराज का सेल्फगोल, झूठ बेनकाब!

छिंदवाड़ा में हनुमान प्रतिमा को लेकर CM शिवराज के बयान पर कांग्रेस हमलावर, झूठ फैलाने का लगाया आरोप

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में भी बजरंग बली को लेकर सियासत उफान ले रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक ​इंटरव्यू में छिंदवाड़ा में हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है साथ ही सीएम शिवराज की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

दरअसल सीएम शिवराज से एक ​इंटरव्यू में पूछा गया था कि कमलनाथ कहते हैं कि छिंदवाड़ा में हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण उन्होंने कराया था, इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वो मूर्ति वहां कई वर्ष पहले से है। अब अगर कमलनाथ कह दें कि लाल किला और कुतुबमीनार भी मैंने बनाया तो मैं क्या कह सकता हूं। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि इस मूर्ति का निर्माण कमलनाथ जी के जन्म के भी पहले हुआ था।

अब कांग्रेस ने सीएम शिवराज के इस बयान की हकीकत सामने रख दी है। कांग्रेस ने प्रमाण सामने रखते हुए बताया है कि छिन्दवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण के लिये भूमिपूजन दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को किया गया और तीन वर्ष में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 24 फ़रवरी 2015 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि शिवराज सिंह चौहान का यह झूठ केवल कमलनाथ और छिन्दवाड़ा की जनता का नहीं बल्कि प्रभु हनुमान से लेकर धार्मिक भावनाओं पर भी कुठाराघात है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि महावीर बजरंगबली तो अनादि और अनंत हैं। वह कण-कण में व्याप्त हैं। हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार उनकी सेवा करता है। सबको मालूम है कि वर्ष 2014 में मुझे सिमरिया में भारत की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा बनाने का सौभाग्य मिला। इसमें श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन ऐसी आस्था के विषय में भी शिवराज जी झूठ फैलाएं तो उनका न्याय स्वयं हनुमान जी ही करेंगे।

इधर कांग्रेस ने सीएम शिवराज के बयान को बड़ा मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता बजरंग बली से सीएम शिवराज की सद्बुद्धि के लिये मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 29 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा।

वहीं सियासी गलियारों में यह कहा जा रहा है कि सीएम शिवराज का यह बयान उनके लिए सेल्फगोल की तरह है। कर्नाटक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने बजरंग बली के नाम पर अनावश्यक सियासत की थी जिसका नतीजा कांग्रेस की बड़ी जीत के रूप में सामने आया था। अब मध्यप्रदेश के चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने बजरंग बली पर अनावश्यक और तथ्यहीन बयान देकर कांग्रेस को बड़ा मौका दे दे दिया है।

Back to top button