इंदौर में 100 कोरोना बेड खाली, क्योंकि फीता नहीं काट पा रहे प्रभारी मंत्री: संजय शुक्ला
100 बिस्तरों का कोरोना वार्ड महज इसलिए शुरू नहीं हो पा रहा है क्योंकि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के पास इसके उद्घाटन का समय नहीं है।
इंदौर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में जब कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पतालों में एक- एक बेड की मारामारी की स्थिति है, उस समय इंदौर के महाराजा यशवंत राव हाॅस्पिटल में तीन मंजिलें खाली पड़ी हैं। यहाँ 100 बिस्तरों के कोरोना वार्ड महज इसलिए शुरू नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के पास इसके उद्घाटन का समय नहीं है। उन्हें इसके उद्घाटन को इवेंट बनाना है।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मंगलवार को यह आरोप लगते हुए कई खुलासे किये। संजय शुक्ल मंगलवार को जब अचानक महाराजा यशवंत राव और चाचा नेहरू अस्पताल पहुंचे तब जो हकीकत सामने आई उसे पर संजय शुक्ला ने एक वीडियो भी जारी किया है।
संजय शुक्ल ने वीडियो में सेवाकुंज में बनाए जा रहे अस्पताल से लेकर रेडमेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर भी शिवराज सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि मैं लगातार कह रहा हूं कि कि कई दूसरे स्थानों और अस्पतालों में पूरा इंतजाम होने के बाद भी उन्हें कोविड सेंटर नहीं बनाया जा रहा है। हाल ये है कि महाराजा यशवंत राव हाॅस्पिटल में एक भी डाॅक्टर नहीं है मरीज परेशान हो रहे हैं। पूरा अमला सेवाकुंज में बनाए जा रहे अस्पताल में जुटा है, जहां कोई व्यवस्था तक नहीं है; ऐसे टेंट मैं कई लगवा सकता हूं।
विधायक शुक्ला ने महाराजा यशवंत राव (एमवाय) अस्पताल के ठीक पीछे स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का भी दौरा किया गया। इस चिकित्सालय में भी कोरोना के मरीजों को भर्ती कर उसे कोरोना अस्पताल के रूप में सामने लाने का फैसला काफी पहले हो चुका है। विधायक जब वहां पहुंचे तो पाया कि कि पूरा अस्पताल खाली पड़ा है जिसमें कहीं भी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। विधायक शुक्ला ने कहा कि इन दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के उपचार को लेकर कोई व्यवस्था नही है जिसका खामियाजा कोरोना के संक्रमित मरीजों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।