मंत्री उषा ठाकुर के बोल- टंट्या मामा के ताबीज से मिलता है स्वास्थ्य लाभ
शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर फिर सुर्ख़ियों में, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बेतुका बयान।
इंदौर (जोशहोश डेस्क) शिवराज सरकार की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पने बयान से फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन्होंने टंट्या मामा के ताबीज से स्वास्थ्य लाभ मिलने की बात कही है। उनका ताज़ा बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने यह अजीब बयान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 4 दिसंबर को इंदौर के पातालपानी में क्रांतिकारी टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिया।
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच इस कार्यक्रम को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो जवाब था-कहीं कुछ नहीं होगा। घबराने की जरूरत ही नहीं है। टंट्या मामा के ताबीज से तो स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन पर अटूट आस्था है लोगों की।
कांग्रेस ने संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के बयान को लेकर तंज़ कसा है-
इससे पहले भी उषा ठाकुर बेतुके बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि मास्क लगाने के बदले योग करने से और हवन करने से कोरोना वायरस की तीसरी लहर नहीं आएगी। वे इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट में कोरोना महामारी को लेकर एक विशेष पूजा भी कर चुकी हैं।
यही नहीं उन्होंने ये दावा भी किया था कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडे पर हवन के दौरान गो-घी की महज दो आहुतियां डालने से घर 12 घंटे तक संक्रमणमुक्त रहता है। उन्होंने कहा था कि यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध करने की एक चिकित्सा है। हम सब यज्ञ में दो-दो आहुतियां डालकर अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें जिससे कोरोना की तीसरी लहर हमारे देश को छू तक नहीं पाएगी।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को राज्य सरकार महू स्थित पातालपानी में टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। आसपास के जिलों से करीब एक लाख लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है।