MP

कोरोना का कहर : मध्यप्रदेश के इस जिले में लगा नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश के भी कई जिलों में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है।

बालाघाट (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश के भी कई जिलों में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण देख अब मप्र सरकार भी सतर्क हो गई है। राजधानी भोपाल व इंदौर में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना से बचाव को लेकर धारा 144 भी लागू की है।

कोरोना मामले में मध्यप्रदेश देश में नौवें नंबर पर
देश के अन्य हिस्सों पर गौर करें तो केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण प्रभावितों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस मामले में मध्यप्रदेश देश में नौवें नंबर पर है। राष्ट्रीय स्तर पर जहां महाराष्ट्र में 42 प्रतिशत और केरल में 33 प्रतिशत प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में केवल दो प्रतिशत ही प्रकरण आ रहे हैं।

बता दें, बालाघाट के जिलाधिकारी दीपक आर्य ने आज (मंगलवार) यह आदेश जारी किया है। अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया है कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है। DM ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा है। आदेश में ऐसा न करने पर कार्रवाई की बात कही गई है। सार्वजनिक कार्यक्रम आदि के लिए प्रशासन से मंजूरी लेना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें-MP News : कोरोना के बढ़ते मामले, इन जिलों में मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा

यह भी पढ़ें-मंत्री-विधायक के लिए कोरोना मजाक, जनता के लिए जरूरी मास्क

Back to top button