दूसरी लहर : 2 दिनों में फेफड़ों को जकड़ रहा है कोरोना, प्रदेश में 3 दिनों में देते हैं रिपोर्ट
भारत आज कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है, कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) भारत आज कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है, कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चौकाने वाली बात सामने आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दूसरी लहर यानी कोरोना संक्रमण का नया स्ट्रेन 2-3 दिन में ही फेफड़ों को 50-70% संक्रमित कर देता है। जबकि पहली लहर में इसमें करीब 7 दिन का वक्त लगता था। मध्यप्रदेश में लोगों को उनकी कोरोना रिपोर्ट ही 3 दिनों बाद मिलती है, इसीलिए प्रदेश में संक्रमण इतनी तेज़ी से बढ़ रहा और मौतों का आंकड़ा भी भयावह होता जा रहा है।
जब कोई व्यक्ति अपनी कोरोना की जांच करवाता है तो उसे ढाई से तीन दिनों के बीच अपनी रिपोर्ट प्राप्त होती है, तब तक यदि वह पॉजिटिव होता है तो संक्रमण फेफड़ों तक 70% जकड़ लेता है।
मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। एंटीजन टेस्ट, RT-PCR या सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने में 24 से 36 घंटे लग जाते हैं। तब तक तो संक्रमण फेफड़ों को नुकसान पहुंचा देता है और 50-70% तक पहुंच जाता है। पल्मोनोलॉजिस्ट के मुताबिक, 20 साल तक रोज 2-3 सिगरेट पीने पर जितना नुकसान होता है, उतना 2-3 दिन में ही पहुंच रहा है।
पहली बार पूरे मध्यप्रदेश में 5939 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी पहुंच गई है। मरीजों की संख्या देखें तो बीते 10 दिनों के अंदर दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही लगातार संक्रमित मरीजों की डेथ भी हो रही है।