मध्यप्रदेश के गांवों तक पहुंचा कोरोना, आंकड़ा 85 हज़ार के पार
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना अपने प्रचंड रूप में है। रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बीते दिन मध्यप्रदेश में 13 हज़ार केस सामने आए। जिसमें 9 हज़ार से अधिक मरीज़ ठीक होकर घर भी चले गए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 85 हज़ार 268 हो गई है।
24 घंटे में प्रदेश में 13,107 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें 5500 से ज्यादा मरीज तो सिर्फ प्रदेश के 4 बड़े शहरों में हैं। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है, जहां 1781 नए केस आए और 10 ने दम तोड़ दिया। भोपाल में 1729 नए संक्रमित मिले और 5 की मौत हुई। वहीं, ग्वालियर में 1190 संक्रमित, 7 मौतें और जबलपुर में 803 केस और 7 लोगों की मौत हुई। बीते दिन प्रदेश में कुल 75 लोगों की जान चली गई।
गांवों में कोरोना
अब सरकार ने भी माना है कि कोरोना संक्रमण गांवों में भी फैल रहा है। सरकार भी गावों में कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में जुट गई है। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की पहली लहर केवल शहरों तक सीमित थी।
अब यह दूसरी लहर गांवों में भी पहुंच गई है। इसकी चेन तोड़ने के लिए ग्रामीणों की सहमति से गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। मंत्री सारंग ने कहा कि बुधवार को सीएम शिवराज सिंह ने कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है। सारंग ने कहा कि शहरों के बाहर अब तक 19,519 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं।