कोरोना का कहर : MP बोर्ड की टलेगी परीक्षाएं? जानें यहां !
मध्यप्रदेश के बिगड़ते हालात देखते हुए अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के बिगड़ते हालात देखते हुए अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस पर सिर्फ CM की मोहर लगनी बाकी है। 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं एक मई से शुरू होनी थी।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है। ऐसे में छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। हालांकि 17 अप्रैल से होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया है। छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपनी सुविधा के अनुसार 15 मई तक दे सकेंगे।
साथ ही कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। साथ ही 8वीं तक की स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का फैसला लिया गया है। मध्यप्रदेश बोर्ड 9वीं और 11वीं के छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए उन्हें उत्तर पुस्तिका मेल के जरिए भेजी जाएगी।
बता दें, मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, बीते दिन प्रदेश में 5939 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी पहुंच गई है। मरीजों की संख्या देखें तो बीते 10 दिनों के अंदर दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही लगातार संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हो रही है।