MP

देश में कोरोना का आंकड़ा इतने के पार, जानें भोपाल का हाल !

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश भर में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 295,041 नए कोरोना केस आए और 2023 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 1,67,457 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इससे पहले शनिवार को 259,167 नए केस आए थे।

भारत में मृत्यु दर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 13 फीसदी से ज्यादा हो गए। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 519, दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191, उत्तर प्रदेश में 162, कर्नाटक में 149, गुजरात में 121 और मध्य प्रदेश में 77 मौतें शामिल हैं।

भोपाल का हाल
भोपाल में कोरोना संक्रमण के 1709 नए मामले सामने आए हैं। कुल 6199 सैंपल की जांच में इतने पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 27.56 फीसद रही। इससे एक दिन पहले भोपाल में 1694 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी। मंगलवार को भोपाल में 1681 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है। प्रशासन के अनुसार राजधानी में मंगलवार को कोरोना के संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि हकीकत में आंकड़ा इससे कहीं ज्‍यादा है। कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से 13 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच 8000 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हुए हैं।

Back to top button