MP

दमोह उपचुनाव का ऐलान, 17 अप्रैल को होगा मतदान

दमोह उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। यहां 17 अप्रैल को मतदान होगा और चुनाव नतीजा दो मई को आएगा।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) दमोह उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया। यहां 17 अप्रैल को मतदान होगा और चुनाव नतीजा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के के साथ ही दो मई को आएगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश की दमोह समेत देश भर की 14 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया।

दमोह में कांग्रेस के टिकट पर जीते राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बीच ही राहुल लोधी पाला बदल भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने राहुल लोधी को ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

राहुल लोधी कांग्रेस के टिकट से दमोह सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता जयंत मलैया को शिकस्त देकर विधायक बने थे लेकिन विकाय कार्य न होने का हवाला देते हुए राहुल लोधी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

दूसरी ओर कांग्रेस के लिए अब दोबारा दमोह सीट जीतने की चुनौती है। यहां जिलाध्यक्ष अजय टंडन और पूर्व जिलाध्यक्ष रतन जैन का नाम रेस में है। इसके अलावा कांग्रेस की भाजपा नेता अवधेश प्रताप सिंह से नजदीकियों की भी खबर है। भाजपा के दिग्गज नेता जयंत मलैया और प्रहृलाद पटेल के करीबी कहे जाने वाले अवधेश प्रताप सिंह हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ नजर आये थे।

दूसरी ओर राहुल लोधी के लिए यहां चुनौती आसान नहीं है। लोधी को भाजपा की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ​यहां सोशल मीडिया पर तकरार का दौर जारी है। मलैया समर्थक पार्टी के फैसले से बहुत खुश नहीं हैं और पार्टी की चिंता का भी यही कारण है। दमोह वह विधानसभा क्षेत्र है जिसमें जैन, पिछड़ा, ब्राह्मण, दलित, अल्प संख्यक बड़ा वोट बैंक हैं। यहां अगर जैन, ब्राह्मण, अल्पसंख्यक का गठजोड़ हो जाता है तो भाजपा के लिए जीत आसान नहीं होगी।

Back to top button