MP

शर्मनाक: सीधी बस हादसे के बाद कचरा वाहन में ढोये जा रहे शव

प्रशासन की मौजूदगी में शव को कचरा वाहन में ले जाने का वीडियो वायरल

सीधी (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार देर शाम हुए हादसे के बाद मृतकों के शव कचरा वाहन में ढोये जा रहे हैं। सीधी से करीब 50 किलोमीटर दूर रामपुर नगर परिषद में प्रशासन की मौजूदगी में शवों को कचरा वाहन में ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

बड़ी बात यह है कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रात में ही घटनास्थल के साथ अस्पताल भी गए थे और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए इसके बाद भी इस तरह के शर्मनाक दृश्य सामने आने से सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने कचरा वाहन में शवों को ले जाने का वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता पर सवाल उठाये हैं –

दूसरी ओर हादसे में मृतकों की संख्या अब 15 हो गई है। 50 से ज्यादा घायलों में 15 से 20 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसा शुक्रवार शाम को उस वक्त हुआ जब मोहनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गईं। जिस बस को ट्रक ने टक्कर मारी वह केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी में हुए आयोजन में शामिल लोगों को लेकर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह साइड में खड़ी तीन बसों से टकरा गया। दो बसें पलट गईं और तीसरी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Back to top button