MP

सिर्फ चुनाव से लेना-देना, 18 साल से याद नहीं आई लाडली बहना?

दिग्विजय की दो टूक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव के कारण 18 साल बाद आई लाडली बहना की याद

विदिशा (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने दो टूक कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 18 साल के बाद लाडली बहना की याद केवल चुनाव के कारण आई है।

दिग्विजय सिंह ने सोमवार से बुंदेलखंड के पांच दिवसीय दौरे का आगाज किया है। सोमवार को वे विदिशा पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत का दावा किया, साथ ही लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह प्रदेश में करीब 18 सालों से बतौर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं लेकिन इस अवधि में उन्हें एक बार भी बहनाओं की याद नहीं आई। अब चुनाव को देखते हुए शिवराज को लाडली बहनाओं की सुध आई है।

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार एक ओर लाडली बहनों को लेकर चुनावी वादे कर रही है वहीं दूसरी ओर उन बहनों के पतियों को बिजली बिल और कर्जवसूली के नोटिस देकर परेशान कर रही है। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल कर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह विधानसभाओं के लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 10 अप्रैल से विदिशा, सागर व दमोह जिले में पांच दिवसीय सघन दौरे पर हैं। वे 10 अप्रैल को विदिशा जिले के शमशाबाद और कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।

वे 11 अप्रैल को सागर जिले की बीना व खुरई विधानसभा, 12 अप्रैल को सुरखी व सागर विधानसभा, 13 अप्रैल को नरयावली व रहली विधानसभा क्षेत्रों में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा विभिन्न स्तरों में आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठकों में शामिल होंगे। फिर 14 अप्रैल को दमोह जिले के हटा व पथरिया विधानसभा क्षेत्रों में दमोह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठकों में शामिल होंगे।

Back to top button