MP

जिला पंचायत: CM के जिले में मुकाबला टाई, भोपाल में कांग्रेस की ग्राम सरकार

जिला पंचायतों के अध्यक्षों को लेकर गहमागहमी शुरू. राजधानी भोपाल की जिला पंचायत पर कांग्रेस फिर पड़ी भारी

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की जनपद पंचायतों के चुनाव नतीजे सामने आने लगे के बाद जिला पंचायतों के अध्यक्षों को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बीजेपी-कांग्रेस समर्थित 7-7 उम्मीदवारों के जीतने से पेंच फंस गया है। वहीं राजधानी भोपाल की जिला पंचायत में कांग्रेस भारी पड़ी है।

सीहोर जिला पंचायत के 17 वार्डों के नतीजों में से भाजपा और कांग्रेस के 7-7 समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। वहीं 2 वार्ड में बीजेपी के बागी जीते हैं। एक वार्ड में प्रजातांत्रिक दल के प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है। अब भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपने बागियों पर ही निर्भर है। वहीं कांग्रेस भी शिवराज के गृह जिले को आसानी से गवाने के मूड में नहीं है।

राजधानी भोपाल की जिला पंचायत पर कांग्रेस फिर भारी पड़ी है। जिला पंचायत के 10 वार्ड में से कांग्रेस ने समर्थित उम्मीदवारों ने सात पर जीत हासिल की है। जिला पंचायत वार्ड 10 से प्रदेश कांग्रेस महासचिव अविनाश भार्गव की पत्नी रश्मि भार्गव विजय ने बड़ी जीत हासिल की है। रश्मि भार्गव के यहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की उम्मीद है।

राजधानी से सटे फंदा में भी कांग्रेस समर्थित 12 उम्मीदवार जीते हैं वहीं भाजपा प्रत्याशियों की संख्या 11 है। बैरसिया में भाजपा का एकतरफा कब्जा देखा जा रहा है। यहाँ 18 वार्ड में भाजपा समर्थित उमीदवार जीते हैं।

राज्य सभा सांसद दिग्विजय के गढ़ राजगढ़ में 18 वार्ड में से 9 में कांग्रेस समर्थक उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए हैं। BJP समर्थक उम्मीदवारों को 5 वार्ड में जीत मिली है। 4 निर्दलीयों के कब्जे में हैं। छिंदवाड़ा में के 26 वार्ड में से 12 में कांग्रेस, 11 में BJP, 2 में निर्दलीय और एक वार्ड में गोंगपा समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है।

Back to top button