MP

छतरपुर का डॉ नीरज हत्याकांड: प्रोफेसर पत्नी ने वीडियो देख पहले जहर दिया फिर लगाया करंट

डॉ नीरज पाठक की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी ममता पाठक काे गिरफ्तार कर लिया है।

छतरपुर (जोशहोश डेस्क) छतरपुर के चर्चित मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ नीरज पाठक हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। डॉ नीरज पाठक की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी ममता पाठक काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में ममता पाठक ने खाने में जहर देने के बाद करंट लगाए जाने की बात को स्वीकार किया है।

पुलिस को डॉ पाठक की हत्या के बाद से ही उनकी पत्नी पर संदेह था। शुक्रवार को पुलिस ने ममता पाठक को हिरासत में ले लिया था और शनिवार को पुलिस ने अधिकृत तौर पर ममता पाठक को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने नीरज पाठक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ममता पाठक ने स्वीकार किया है कि उसने एक वीडियो देखने के बाद नीरज पाठक के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया था। खाना खाकर नीरज जब अपने कमरे में अचेत हो गया तो वह दो बार देखने गई कि मौत हुई कि नहीं। इसके बाद बिजली के एक्सटेंशन बोर्ड से नीरज पाठक काे करंट लगाया। नीरज की मौत होने के बाद वह अपने बेटे को लेकर झांसी गई। रास्ते में बेतवा नदी में वह एक्सटेंशन बोर्ड फेंक दिया।

ममता पाठक ने बताया कि उसने एक वीडियो में देखा था कि जहर देने के बाद यदि दाे दिन तक शव काे रखा रहने दिया जाए ताे पाेस्टमार्टम में जहर ट्रैस नहीं हाेता है। इसलिए 29 अप्रैल काे नीरज पाठक काे खाने में जहर देने के बाद दाे दिन तक शव काे रखे रहने दिया, इसके बाद पुलिस काे सूचना दी। इसी वजह से पीएम में जहर से माैत हाेना नहीं बताया गया था।

पुलिस के मुताबिक ममता पाठक और उनके पति डॉ नीरज पाठक के बीच पिछले 11 साल से विवाद चल रहा था। वे दोनों अलग रहते थे। सितम्बर 2020 में ममता पाठक और उनका बेटा एक बार फिर डॉक्टर नीरज पाठक के साथ उनके निवास पर रहने लगे थे। ममता पाठक अपने पति के चरित्र पर संदेह करती थीं, इसी को लेकर पिछले 11 साल में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन बार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Back to top button