MP

डॉ रोहित नायक को बड़ा दायित्व, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनोनीत

प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर डॉ रोहित ने पार्टी का आभार जताया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) डॉ रोहित नायक को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर डॉ रोहित अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर डॉ रोहित ने पार्टी का आभार जताया है।

शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने डॉ रोहित नायक को इस दायित्व का पत्र सौंपा। संगठन ने अपेक्षा जताई कि डॉ रोहित भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं स्थानीय स्तर के मुद्दों को मीडिया के समक्ष लाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Back to top button