MP

शहडोल: कम प्रेशर से ऑक्सीजन सप्लाई, मेडिकल कॉलेज में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत

शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने से 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। ये सभी मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती थे।

शहडोल (जोशहोश डेस्क ) मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के दावों की कलई एक बार फिर खुल गई। शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने से 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। ये सभी मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती थे। घटना शनिवार रात करीब 12 बजे हुई। ऑक्सीजन कम होते ही मरीज तड़पने लगे और अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मौतों के बाद अस्पताल प्रबंधन और प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और आनन् फानन में ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की गई। इससे पहले 15 अप्रैल को जबलपुर में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से 5 मरीजों की मौत हो हो चुकी है।

गौरतलब है कि शनिवार को ही कमिश्नर राजीव शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने ना केवल डीन और डॉक्टरों और स्टाफ से भी बातचीत कर हालात जाने थे। साथ ही अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में स्थापित कोविड-19 सेंटर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया था।

दूसरी ओर प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है बीते चार दिनों में ही ऑक्सीजन की मांग चार गुना तक पहुंच गई। अनुमान है कि प्रदेश के अस्पतालों को 400 टन से ज्यादा आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसे देखते हुए सरकार ने गुजरात, उत्तर प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ की आक्सीजन उत्पादक कंपनियों से भी बात की है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई अब तेजी से सामान्य हो रही है। 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन और 30 अप्रैल तक 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन केंद्र सरकार से प्राप्त होगी।

Back to top button