MP

‘शिव-राज’ में भ्रष्टाचार का हाल, ARTO के घर में ही सिनेमा हॉल

जबलपुर में ARTO के घर EOW का छापा, आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का खुलासा

जबलपुर (जोश होशडेस्क) संस्कारधानी जबलपुर में सहायक परिवहन अधिकारी (एआटीओ) के निवास पर पड़े छापे ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक और कहानी खोल कर रख दी है। एआटीओ के आलाीशान घर के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं। साथ ही यह कहा जा रहा है कि एक सहायक परिवहन अधिकारी की काली कमाई जब आंखे चौंधिया रहीं हैं तो फिर बड़े अधिकारियों और उनके आकाओं की काली कमाई का तो अंदाजा बस लगाया जा सकता है।

जबलपुर के एआरटीओ संतोष पाल सिंह के निवास पर जब आर्थिक अपराध अन्वेषण (EOW) की टीम पहुंची तो वह भी इस अधिकारी के दस हजार वर्ग फीट में बनी भव्य कोठी और उसमें मौजूद लग्जरी सुविधाओं को देख दंग रह गए।

एआरटीओ के आलीशान घर में मौजूद सिनेमा हाल की तस्वीरें और वीडियो तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं। वीडियो के साथ प्रदेष सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं-

हालांकि यह कहा जा रहा है कि इस छापे की खबर संतोष पाल सिंह को पहले ही लग गई थी। यह भी कहा जा रहा है कि छापे से पहले ही नगदी और अहम दस्तावेज गायब कर दिए गए थे। इसकी बाद भी छापेमारी में संतोष पल और उनकी पत्नी की आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापेमारी अभी जारी है।

फिलहाल एआरटीओ के घर से 16 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात के साथ कई बेनामी संपत्तियों के कागजात बरामद हुए हैं। ARTO संतोष पाल की पत्नी रेखा पाल भी व एआरटीओ कार्यालय में लिपिक हैं। एआरटीओ के बैंक लॉकर और बैंक खाते खुलना बाकी हैं। ऐसे में अभी काली कमाई का और भी खुलासा होने की उम्मीद है।

Back to top button