MP

जनरल रावत के अंतिम संस्कार के वक़्त शहडोल में उनके साले की जमीन पर सरकार चलवा रही थी बुल्डोजर

जनरल बिपिन रावत के साले और उनकी पत्नी मधुलिका के भाई यश वर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर पीड़ा जाहिर कर लगाईं न्याय की गुहार।

शहडोल (जोशहोश डेस्क) देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का जिस समय एक चिता पर दाह संस्कार हो रहा था उसी समय शहडोल में जनरल बिपिन रावत के साले और उनकी पत्नी मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह की जमीन पर सरकार बुल्डोजर चलवा रही थी। स्वयं यशवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पीड़ा को बयान कर न्याय की गुहार लगाई है।

यश वर्धन सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि

जिस दिन जीजाजी General Bipin Rawat व जिज्जी Madhulika Rawat का अग्नि संस्कार किया जा रहा था उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के आदेशानुसार शहडोल म०प्र० स्थित हमारे निज निवास के परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किये अवैध रूप से समाधियों को नष्ट कर व पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही हमारे किसी हस्तक्षेप पर स्थानीय पुलिस को भी हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।
न्याय की दरकार ….

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केके मिश्रा ने भी यश वर्धन सिंह कोे पोस्ट को शेयर कर सरकार पर सवाल उठाए हैं

जनरल रावत के दाह संस्कार के दिन शहडोल में कार्रवाई पर यश वर्धन सिंह की पोस्ट वायरल होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले पर संज्ञान लिया-

गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका सिंह शहडोल की निवासी थीं। मधुलिका सिंह के पिता मृगेंद्र सिंह सोहागपुर से 1967 और 1972 में दो बार कांग्रेस के विधायक रहे। मधुलिका सिंह का जनरल बिपिन रावत से विवाह 1985 में हुआ था। यश वर्धन सिंह भी जनरल बिपिन रावत और मधुलिका सिंह के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचे थे।

Back to top button