शिवराज भूले वादा: मुरैना में शक्कर मिल की नीलामी, विरोध में धिक्कार दिवस
मुरैना जिले के कैलारस में स्थित शक्कर मिल की नीलामी आज, किसानों ने लगाया मुख्यमंत्री शिवराज पर विश्वासघात का आरोप।
मुरैना (जोशहोश डेस्क) मुरैना जिले के कैलारस में स्थित शक्कर मिल की आज (आठ फरवरी) नीलामी हो रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार इस सहकारी शक्कर कारखाने को नीलाम कर रही है। इसके विरोध में करीब 25 हजार से ज्यादा किसान आज धिक्कार दिवस मना रहे हैं। किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने शक्कर मिल की नीलामी को लेकर उनके साथ विश्वासघात किया है।
विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिल को चालू करने का वादा किया था लेकिन अब शिवराज सरकार ही इस मिल को नीलाम कर रही है। सरकार के इस फैसले से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज पर विश्वासघात का आरोप लगा रहे हैं।
मुरैना जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर नीलामी को रुकवाने की गुहार लगाईं है। विष्णु अग्रवाल ने लिखा है कि मुरैना की सबलगढ़, विजयपुर, जौरा और कैलारस के 25 हजार से अधिक किसानों और 1500 से अधिक श्रमिकों के परिवारों का हित इस मिल से जुड़ा हुआ है लेकिन सरकार इनके हितों को नज़रअंदाज़ कर मिल की नीलामी कर रही है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने विष्णु अग्रवाल के पत्र को शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि मुरैना ज़िले के सहकारी शक्कर कारख़ाने की मशीनरी भाजपा शासन बेचने की तैयारी में है। शिवराज जी ने 2010-11 में इसे चालू करने का वादा किया था लेकिन घोषणावीर ने इसे भी भुला दिया। सबलगढ़ कैलारस विजयपुर जौरा के 25000 किसान इससे जुड़े हुए हैं। कॉंग्रेस फैक्टरी लगाती है भाजपा बेचती है।””
गौरतलब है कि कैलारस में स्थित यह शक्कर मिल साल 2010-11 से बंद है। किसान लगातार इस मिल को प्रारंभ किये जाने की मांग कर रहे हैं। किसान नीलामी पर तत्काल रोक लगाने के साथ कारखाने को आर्थिक सहायता देकर दोबारा प्रारम्भ करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कारखाने के श्रमिकों के विभिन्न देयकों के करीब 34 करोड़ के बकाए के तत्काल भुगतान की मांग भी की जा रही है।