MP

जानिए कब आएगी मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप ?

13 जनवरी को प्रदेश में वैक्सीनेशन की पहली खेप आ जाएगी। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होकर 5 दिन चलेगी।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट लैब से मंगलवार सुबह कोविशील्ड वैक्सीन की खेप एयरपोर्ट रवाना हुई। जहां से इन्हें दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता चेन्नई समेत 13 शहरों में भेजा गया। मध्यप्रदेश में पहली खेप कल आएगी और टीकाकरण की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का गांधी मेडिकल काॅलेज में जायजा लिया। मंत्री सारंग ने बताया कि 13 जनवरी को प्रदेश में वैक्सीनेशन की पहली खेप आ जाएगी। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होकर 5 दिन चलेगी।

कोल्ड चेन तैयार, ऐप पर रजिस्ट्रेशन

मंत्री सारंग ने बताया कि वैक्सीन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई है। स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन भी तैयार है। इसके अलावा टीकाकरण के लिए कोविन एप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।

एक सेंटर पर सौ लोगों को वैक्सीन
तय योजना के मुताबिक एक सेंटर पर एक दिन में सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी सेंटर पर डॉक्टर और एम्बुलेंस की टीम रहेगी पहले और दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतर रहेगा।

तीसरे चरण में मुख्यमंत्री और मंत्री
इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री और मुख्यमंत्री टीकाकरण के तीसरे चरण में आम जनता के साथ वैक्सीन लगवाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने भी यह कहा था कि पहले उन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जो प्राथमिकता हैं उसके बाद ही उनका नंबर आएगा।

Back to top button