MP

इंदौर के खजराना मंदिर की दान पेटी से निकल रही विदेशी मुद्राएं

इंदौर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के मिनी मुम्बई के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोलने का क्रम जारी है। इन दानपेटियों में विदेशी मुद्राएं और घड़ियां तक निकल रही हैं। बताया गया है कि खजराना गणेश मंदिर में 35 दान पेटियां हैं जिन्हें खोला जा रहा है। ये दान पेटियां कोरोना काल के बाद खोली जा रही हैं। इन दान पेटियों में नकदी, स्वर्ण आभूषण के अलावा विदेशी मुद्राएं और घड़ियां भी निकल रही हैं।

यह भी पढ़ें : मुनव्वर फारुकी को तो रिहाई मिल गई लेकिन ‘अन्य’ अब तक इंतज़ार में…

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि कोरोना काल के बाद अब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों को खोला गया है। खजराना गणेश मंदिर के श्रृद्धालुओं ने मुक्त-हस्त से दान किया है। मंदिर में लगभग 35 पेटियां है, इनमें से आधी से अधिक दान पेटियां खोली जा चुकी हैं। अभी तक इन पेटियों से लगभग साढ़े 45 लाख की राशि निकली है। भक्तों ने स्वर्ण आभूषण, विदेशी मुद्रा और एक विदेशी घड़ी भी दान की है।

यह भी पढ़ें : महाकाल की भस्म आरती पर बड़ा फैसला, जानिए कब से शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

Back to top button