जबलपुर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना चरम पर है। प्रशासन संक्रमण की रफ़्तार कम करने के लिए हर कोशिश कर रही है। वहीं जबलपुर से एक मामला सामने आ रहा है, मामला जबलपुर के गाेराबाजार क्षेत्र का है। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने मास्क चेकिंग कर रही महिला हेड कांस्टेबल को खरी-खोटी सुना दी। उसे सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।
देखें VIDEO
गोराबाजार थाने की हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन की सोमवार को थाने के पास ही चेकिंग ड्यूटी लगी थी। इस दौरान वहां से निकले एक डंपर चालक का बिना मास्क के लिए चालान काटा गया। कई अन्य लोगों के भी बिना मास्क में चालान बनाए गए। इसको लेकर किसी ने भनोत से शिकायत की। मौके पर कार से पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री भनोत हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन पर भड़क गए।
तरुण भनोत ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया के सामने आए पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि एक राजनीतिक दल के सदस्य पुलिस के साथ डंडा लेकर खड़े थे। वह वसूली कर रहे थे। इसकी शिकायत पर गया था। मैंने किस तरह के अपशब्द नहीं कहे। आम आदमी घर से नहीं निकल सकता है, लेकिन पुलिस पैसे लेकर घूमने की छूट दे रही है। मैने मौके से ही टीआई और एसपी से मामले की शिकायत की थी। हालांकि एसपी शिकायत मिलने की बात से मुकर चुके हैं।
ऐसे हुई झड़प
वीडियो में पूर्व वित्त मंत्री साफ कहते नजर आ रहे हैं कि मास्क की आड़ में वसूली हो रही है। फिर महिला को डांटते हुए कह रहे हैं कि अपनी TI का नंबर बताओ। महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन ने भी उसी तेवर से जवाब दिया कि पता कर लो। मैं तो शासन के आदेश का पालन कर रही हूं। पूर्व वित्त मंत्री ने मौके से ही थाने के TI सहदेव राम साहू को कॉल लगाया। धमकी देते हुए बोले कि हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ शिकायत कर दूंगा।