शिवराज के पूर्व मंत्री की डेड बॉडी ले जाने भी नहीं मिला शव वाहन, ऐसी पार्टी किस काम की?
असंवेदनशीलता सामने आने के बाद भाजपा संगठन और सरकार की जमकर हुई किरकिरी
छतरपुर (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार का रविवार को छतरपुर में निधन हो गया। बड़ी बात यह है कि शिवराज सरकार में साल 2008 में परिवहन और गृह मंत्री रहे 75 वर्षीय रामदयाल अहिरवार के शव को गृह नगर महाराजपुर तक ले जाने के लिए शव वाहन तक नहीं मिला न ही कोई भाजपा कार्यकर्ता उनके निधन पर घर पहुंचा।
पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार के परिजनों के मुताबिक़ शव को गृह नगर महाराजपुर तक ले जाने के लिए एक निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी और उन्हें 2200 रुपए जका भुगतान करना पड़ा। पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार लंबे समय से बीमार थे।
इधर पूर्व मंत्री के निधन को लेकर इस तरह असंवेदनशीलता सामने आने के बाद भाजपा संगठन और सरकार की जमकर किरकिरी हुई। मामला जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा तो उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गृह राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज खजुराहो होते हुए छतरपुर पहुंचे और पूर्व मंत्री श्री रामदयाल अहिरवार के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री शिवराज के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के भी अंतिम सस्कार में शामिल होने की खबर है।
दैनिक भास्कर डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक़ पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार की बहू आभा भारती ने कहा कि उनकी मृत्यु होने के बाद भाजपा का कोई भी नेता देखने तक नहीं आया। उन्हें कोई पूछने नहीं आए। ऐसी पार्टी किस काम की जो अपने नेता के बुरे वक्त में पूछती तक नहीं। पिछले 8 महीने में उनको देखने कोई नहीं आया। पार्टी के समर्पित नेता को देखने पार्टी के नेताओं को आना चाहिए था।
रिपोर्ट के मुताबिक़ पूर्व मंत्री के बड़े बेटे नंदराम अहिरवार ने बताया कि मेरे पिता मंत्री रहें। 6 बार के विधायक रहें। जब वे पद पर थे, घर पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। आज जब उनका निधन हुआ तो कोई देखने तक नहीं। सालभर से पिता बीमार हैं पार्टी का एक कार्यकर्ता तक मिलने नहीं आया। उनके इलाज में पार्टी का सपोर्ट नहीं तक मिला। पिता के शव को महाराजपुर तक 22 किमी ले जाने के लिए 2200 रुपए देने पड़े। जबकि आम लोगों को तो यह मुफ्त में मिलता है।
गौरतलब है कि छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रामदयाल अहिरवार 1977, 1990, 1993, 1998, 2003 और 2008 में विधानसभा सदस्य चुने गए थे। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सदस्य एवं प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर रहे। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में 2008 में परिवहन और गृह मंत्री और इसके बाद 2012 में सिंचाई में मंत्री के पद पर रहे।