MP

48 घंटों में होगी ज़ोरदार बारिश, भोपाल सहित इन जिलों में गिरेगें ओले

प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में सोमवार को एक बार फिर बारिश से मौसम के मिज़ाज़ बदल गए। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसमें भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिला में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं। यहां ओले भी गिर सकते है। इसके बाद 24 मार्च को बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव है और उत्तर भारत में एक के बाद एक कर पश्चिमी विझोभ आ रहा है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर अरब सागर से नमी आ रही है। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शाम के समय चमक के साथ बारिश हो रही है। यह सिलसिला होली के पहले यानि 23-24 मार्च तक जारी रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ हो जाएगा।

बता दें, राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह बादल छाने के बाद बारिश हुई। यहां 0.4 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

Back to top button