उच्च शिक्षामंत्री के निज सचिव ने छात्रों को दी झापड़ मारने की धमकी, वीडियो वायरल
उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे छात्रों से निज सचिव विजय बुधवानी ने की अभद्रता।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निज सचिव विजय बुधवानी द्वारा छात्रों को झापड़ मारने की धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे, इसी दौरान शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निज सचिव विजय बुधवानी से छात्रों का विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि छात्र ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। इसी संदर्भ में वे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मिलना चाहते थे। जब इंतज़ार के बाद भी छात्रों की मंत्री से मुलाक़ात न हो पाई तो छात्र बिफर गए और उनका निज सचिव से विवाद हो गया।
इसी दौरान एक छात्र द्वारा हाथ दिखाने और तेज आवाज में बात करने पर निज सचिव विजय बुधवानी भी भड़क गए और उन्होंने छात्र को झापड़ मारने की धमकी तक दे डाली। निज सचिव बुधवानी ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की भी धमकी दी। जिस पर मौजूद छात्रों ने भी दो टूक कह दिया कि आप इस तरह से झापड़ मारने की धमकी नहीं दे सकते। आपको जो कार्रवाई करवानी हो करवा लीजिए।
गौरतलब है कि प्रदेश में कॉलेजों की परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं। जबकि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि इस विषय को पॉलिटिकल न बनाया जाए। सरकार इसे लेकर फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। कोई भी फैसला हालातों को देखते हुए ही किया जाएगा।