MP सरकार की मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद में एंट्री, अल्टीमेटम-FIR की चेतावनी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी, अगर 24 घंटे में नही हटाया विज्ञापन तो दर्ज होगी एफआईआर।
दतिया (जोशहोश डेस्क) डिजाइनर सब्यसाची के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में अब मध्यप्रदेश सरकार की एंट्री भी हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि यह विज्ञापन अगर 24 घंटे में नही हटाया गया तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इससे पहले डाबर के एक विज्ञापन पर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त नज़र आये थे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक है। आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। हम मानते है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती का प्रतीक है वहीं काला हिस्सा भगवान शिव का।
गृहमंत्री ने कहा कि यह बेहद बेहद आपत्तिजनक है कि चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है। मैं व्यक्तिगत रूप से डिजाइनर सब्यसाजी मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा।
इससे पहले महाराष्ट्र में भी भाजपा नेता एडवोकेट आशुतोष दुबे ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को नोटिस दिया है। उन्होंने अपने नोटिस में कहा कि विज्ञापन पूरे हिंदू समुदाय के साथ-साथ हिंदू विवाह के लिए पूरी तरह से अपमानजनक है और 15 दिनों के भीतर विज्ञापन को बंद करना चाहिए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले डाबर के एक विज्ञापन को लेकर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी। डाबर के फेयरनेस प्रोडक्ट फेम से जुड़ा यह विज्ञापन करवाचौथ की थीम पर था। इसमें 2 लड़कियों के समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ करते दिखाया गया था। करवा चौथ से जुड़े होने के चलते इस विज्ञापन पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगा था। विवाद के बाअद डाबर ने इसे वापस ले लिया था।