MP

क्या मुनव्वर फारूकी कॉमेडी छोड़ रहे हैं?

भोपाल (जोशहोश डेस्क) जेल से रिहा होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने पहली बार अपनी बात रखी है। उन्होंने 13 जनवरी को देर रात यूट्यूबर पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसका टाइटल है – मुनव्वर फारूकी कॉमेडी छोड़ रहे हैं (Munawar Faruqui Leaving Comedy).

उन्होंने इस वीडियो में अपनी बात रखते हुए कहा कि पहले लोग इंटरनेट पर दोस्त बनाने आते थे और अब लोग दुश्मन बनाने आते हैं। ऐसे दुश्मन जो आपको जानते तक नहीं हैं और उस इंसान के लिए दुश्मन बना रहे जो आपको नहीं जानता। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि हम यह क्यों भूल गए कि इंटरनेट सूचना और मनोरंजन के लिए है।

उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर हम किसी चीज को बैन करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर हो रही नफरत को हम बैन क्यों नहीं करते। लोग बिना सोचे-समझे घंटों-घंटों बहस करते हैं। लड़तें हैं, गालियां देते हैं, हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? हम इंटरनेट का सही इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते?

आरोपों पर भी बोले मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने आरोपों पर बोलते हुए कहा कि – इस भेड़चाल का कोई भी शिकार हो सकता है। मैं शिकार तो नहीं हुआ। मुझे सिर्फ खरोंच आई और वो भी इस चीज की वजह से, जो मैने की तक नहीं थी। किसी की भी सियासत से किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है। मैंने कभी भी नहीं चाहा कि किसी का दिल दुखा दूं। मैंने लोगों को हंसाना चुना है।

कॉमेडी छोड़ने को लेकर क्या कहा

कॉमेडी छोड़ने को लेकर मुनव्वर फारूकी ने कहा कि मैं अपने दोस्तों को बताना चाहता हूं कि मुनव्वर कॉमेडी छोड़कर नहीं जा रहा है। मुनव्वर कॉमेडी जीती है। मैं कॉमेडी की वजह से ही जिंदा हूं। मैं कॉमेडी नहीं छोड़ सकता। जब लोग हंसते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। जो नफरत फैला रहे हैं, उनका भी दिल जीत लेंगे। हर कलाकार को यह चुनौती नहीं मिलती। मुझे मिली है तो करके दिखाएंगे।

क्या था मामला

एक जनवरी की शाम को इंदौर शहर के मुनरो कैफे में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ हिदूंवादी संगठन के सदस्यों ने मारपीट की थी और कॉमेडियन को थाने ले जाया गया था। कॉमेडियन पर आरोप लगाया गया था कि इस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गोधरा कांड को लेकर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। स्थानीय भाजपा विधायक के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने फारूकी और कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े चार अन्य लोगों के खिलाफ एक जनवरी को तुकोगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था।

Back to top button