MP

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर

संक्रमण की बढ़ती लहर में जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोरोना का टीका लगवाने के वावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) देश भर में कोरोना दिन-ब-दिन पैर पसारता जा रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है, दूसरी ओर कोरोना टीकाकरण भी तेज़ी से किया जा रहा है, लेकिन टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोरोना जकड़ रहा है। संक्रमण की बढ़ती लहर में जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोरोना का टीका लगवाने के वावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दो दिन पहले से कर्मवीर को हल्का बुखार हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन करते हुए कोरोना की जांच कराई। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल कर्मवीर शर्मा घर पर ही क्वारंटीन रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

tv9हिंदी वेबसाइट में लिखे आर्टिकल के मुताबिक, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा लापरवाही की वजह से संक्रमण का शिकार हुए. सूत्रों की मानें तो 8 फरवरी को कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था। 7 मार्च को उन्हें दूसरा डोज लेना था, लेकिन किसी कारण से वह दूसरा शॉट नहीं ले सके। दूसरा डोज क्यों नहीं लिया इसकी जानकारी नहीं मिली है।

जबलपुर में कोरोना संक्रमण की बात करें तो रविवार की शाम 6 बजे से सोमवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान मिले कोरोना के 44 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 114 हो गई है। चौबीस घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं मिली है। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 264 हो गये हैं। कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 1150 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।

Back to top button