MP

ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिटायर्ड IAS ने किया क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को क्रिकेट खेलते नज़र आये।

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को क्रिकेट खेलते नज़र आये। ग्वालियर अंचल के दौरे पर आये सिंधिया गुरुवार को एमआईटीएस संस्थान में क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहाँ रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

बोल्ड होने के बाद भी सिंधिया एक और बाल खेलने को आतुर दिखे और उन्होंने गेंदबाज से एक और बाॅल फेंकने का अनुरोध भी किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नौजवानों के बीच खेलने से ऊर्जा का संचार होता है। फिट इंडिया मूवमेंट भी इसी कड़ी में शुरू किया गया है। सिंधिया के साथ उनके पुत्र महाआर्यमन भी मौजूद थे।

Back to top button