MP

सिंधिया ने डिलीट किया खास ट्वीट, यूजर्स बोले- क्या से क्या हो गए देखते देखते?

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। इसके पीछे एक खास ट्वीट रहा।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। इसके पीछे एक खास ट्वीट रहा जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया था लेकिन तब तक लोग ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे।

दरअसल शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि थी। कांग्रेस और विपक्ष के कई नेताओं ने राजीव गांधी को इस मौके पर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस से आकर भाजपा के राज्यसभा सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने भी राजीव गांधी को ट्वीट कर नमन किया।

उन्होंने अपने पहले ट्वीट मे राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहकर संबोधित किया लेकिन कुछ देर बार ही उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर एक अन्य ट्वीट किया।

ट्वीट डिलीट करते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट किया–

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने लिखा-

वहीं सोशल मीडिया पर भी सिंधिया के ट्वीट डिलीट करने पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं

इससे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि पर इंदौर में निःशुल्क सेवा हेतु 2 एंबुलेंस गुरुसिंह सभा व कॉन्सेप्ट सोसायटी को प्रदान की। इसके अलावा उनकी स्मृति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवाकार्यों में भाग लिया।

Back to top button