MP

दलित की हत्या पर भड़के कमलनाथ, बोले- मुंह चलाने और सरकार चलाने में बहुत अंतर

विदिशा (जोशहोश डेस्क) लटेरी तहसील की ग्राम पंचायत मुरवास में गुरुवार को हुई दलित की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरे में लेते हुए ट्वीट किया है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

कमलनाथ के ट्वीट

यह है मामला
जिले की लटेरी तहसील की ग्राम पंचायत मुरवास की महिला सरपंच आशा बाल्मीकि के पति संत बाल्मीकि की गुरुवार की दोपहर को गांव के एक मोहल्ले में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी । एसपी विनायक वर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी गुरुवार की दोपहर को सरपंच पति संत बाल्मीकि बाइक से जा रहे थे इसी दौरान रिजवान पिता फकीर मोहम्मद ने उन्हें ट्रैक्टर से टक्कर मार दी।
ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि बाल्मीकि के शरीर पर ट्रैक्टर भी चढ़ाया गया। जिसके चलते घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित रिजवान ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, सूत्रों के अनुसार एक साल पहले मृतक संत बाल्मीकि ने फकीर मोहम्मद द्वारा वन विकास निगम की करीब 500 बीघा भूमि पर कब्जा करने की शिकायत प्रशासन से की थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

Back to top button