MP

BJP के दिखावटी सुशासन का उड़ गया ट्रांसफ़ॉर्मर, झटका देने को तैयार जनता

ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और बिल वसूली को लेकर जबर्दस्त नाराज़गी, कमलनाथ का शिवराज पर वार

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में विकास पर्व मना रही भाजपा सरकार के दावे लगातार सवालों के घेरे में हैं। सड़क-बिजली और पानी के साथ महंगाई और आवास के मुद्दों पर प्रदेश सरकार को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। विकास यात्राओं के कार्यक्रम में जनता विधायकों और मंत्रियों का खुलकर विरोध कर रही है।

खासकर ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और बिल वसूली को लेकर जबर्दस्त नाराज़गी दिखाई दे रही है। भाजपा विधायक भी बिजली की समस्या को लगातार उठाते देखे जा रहे हैं। किसानो और उनके परिवारों के आक्रोश को देखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिजली के बढ़े हुए बिलों की वसूली स्थगित करने और बिल की जाँच कराने की भी बात कही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार की कार्यशैली पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पहले से ही महँगाई से त्रस्त मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिलों से महंगाई का डबल वार किया है।

कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ते जाने से भाजपा के दिखावटी सुशासन का ट्रांसफ़ॉर्मर उड़ गया है। अब उल्टे जनता ही भाजपा को आगामी चुनावों में करेंट देने के लिए तैयार बैठी है। बिजली के बढ़े बिल भाजपा की बत्ती गुल कर देंगे। कमलनाथ ने यह भी कहा कि सच्चाई ये है कि भाजपा न तो जनविश्वास का जेनरेशन* कर पा रही है, न विकास का ट्रांसमिशन और न ही कल्याणकारी योजनाओं का सच्चे ज़रूरमंद लोगों तक डिस्ट्रीब्यूशन कर पा रही है।

गौरतलब है कि CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नौगाँव में जनदर्शन कार्यक्रम में बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली को स्थगित करने का ऐलान किया था। साथ ही रहा था की बढ़े हुए बिजली के बिलों की जाँच की जाएगी। CM शिवराज को यह बात उस समय कहनी पड़ी जब उनके पूछने पर ही जनता ने बताया कि बिजली के बिल काफ़ी बढ़े हुए आ रहे हैं।

Back to top button