HealthMP

कमलनाथ ने लगवाई वैक्सीन, प्रदेश में छोटे स्तर पर बनाए जाएंगे कंटेंटमेंट जोन

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस तेज़ी से फ़ैल रहा है। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार कई तरह की पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है। जबकि प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, कोरोना से निपटने के लिए मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण भी तेज़ी से किया जा रहा है। प्रदेश में चल रहे कोरोना टीकाकरण में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी हिस्सा लिया। कमलनाथ ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

टीका लगवाते समय कमलनाथ के साथ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा आरिफ मसूद व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गयी। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इस तरह, राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,893 हो गयी है।

मध्यप्रदेश में टीकाकरण
भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के दस जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार यहां टीकाकरण और तेज करेगी। जरूरत पड़ने पर छोटे स्तर पर कंटेनमेेंट जोन भी बनाए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर की गई वीडियो कांफ्रेंस में कही। प्रदेश के अन्य 42 जिलों में प्रकरण की संख्या दस से अधिक नहीं है। टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। अब तक 7.24 लाख फ्रंट लाइन तथा हेल्थ वर्कर्स को टीका का पहला डोज और 3.55 लाख को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

Back to top button